अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का संचालन निजी हाथों में सौंपने की कवायद शुरू हो गई है। नगर में स्थित सभी शौचालयों का संचालन देहरादून की एजेंसी करेगी। पालिका और एजेंसी के बीच जल्द करार होगा। पालिका को इससे दोहरा फायदा होगा। शौचालयों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए पालिका को पसीना नहीं बहाना पड़ेगा और स्टाफ की कमी भी दूर होगी। अल्मोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में पालिका ने लोगों की सुविधा के लिए 15 से अधिक शौचालयों का निर्माण किया है। आमतौर पर इन शौचालयों में उचित सफाई व्यवस्था का अभाव है। पालिका सफाई व्यवस्था और इनके रखरखाव को बेहतर करने के लिए इनका संचालन निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है, जो लगभग अंतिम चरण में है। पालिका के मुताबिक इन सभी शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी देहरादून की एक निजी एजेंसी को सौंपी जाएगी। पालिका के मुताबिक जल्द ही एजेंसी से करार होगा।
शुल्क होगा तय
अल्मोड़ा। पालिका के अनुसार पूर्व में शौचालयों के उपयोग पर लोगों से शुल्क लिया जाता है। अब ये सभी शौचालय एजेंसी को हस्तांतरित होंगे। एजेंसी और पालिका मिलकर फिर से शुल्क निर्धारण करेंगे। हालांकि पूर्व में लिए जा रहे शुल्क में अब बढ़ोतरी होने का अनुमान कम ही है।
बदहाल शौचालयों की मरम्मत कराएगी पालिका
अल्मोड़ा। पालिका के मुताबिक नगर में स्थित कई शौचालयों को मरम्मत की जरूरत है। ऐसे में पालिका उनकी मरम्मत कराएगी। इसके बाद ही उन्हें एजेंसी को हस्तांतरित किया जाएगा। भविष्य में इन शौचालयों की मरम्मत का कार्य भी एजेंसी ही करेगी।
नगर पालिका जल्द ही सभी सार्वजनिक शौचालयों को निजी एजेंसी को हस्तांतरित करेगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इससे शौचालयों में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी और पालिका में स्टाफ की कमी भी काफी हद तक दूर होगी। – भरत त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका, अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा में सभी सार्वजनिक शौचालय एजेंसी को होंगे हस्तांतरित
RELATED ARTICLES