काशीपुर। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद किशोर बाइकर्स पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को एक बाइक से स्कूल जा रहे एक छात्र और दो छात्राओं को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर निवासी नसीब सिंह (16) अपनी बहन सर्वजीत कौर (16) और रजपुरा रानी चापट निवासी अजीमा नाज (15) पुत्री रईस अहमद सोमवार सुबह बाइक से बाजपुर रोड स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज में जा रहे थे। आईजीएल गेट नंबर एक के पास कैंटर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस पहुंची। घायल छात्र-छात्राओं को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर छात्र नसीब सिंह को चामुंडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्वजीत व अजीमा को मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक छात्र और एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हो सका है।
बाइक से स्कूल आ रहे तीन किशोरों को केंटर चालक ने किया घायल
RELATED ARTICLES