Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डतहसील दिवस में छाई रही पानी, बिजली की समस्याएं

तहसील दिवस में छाई रही पानी, बिजली की समस्याएं

हल्द्वानी। तहसील दिवस में बनभूलपुरा क्षेत्र की समस्याएं छाई रहीं। बनभूलपुरा के लोगों ने एसडीएम मनीष कुमार से कहा कि साहब! सीएम के आदेशों का उनके क्षेत्र में पालन क्यों नहीं हो रहा है। इंदिरा नगर की सबसे व्यस्त बड़ी रोड पर अभी तक गड्ढे नहीं भरे गए हैं जबकि सीएम ने 15 दिन में गड्ढे भरने के आदेश दिए थे। मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र के कई लोग पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में हल्द्वानी तहसील पहुंचे। उन्होंने कहा कि इंदिरानगर बड़ी रोड चलने लायक नहीं बची है जबकि ट्रैफिक इस पर बहुत है। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम से बार-बार शिकायतें की जा रही हैं। इसके बाद भी कोई सुधलेवा नहीं है। लोनिवि इस सड़क को नगर निगम की बता रहा है और नगर निगम बजट का रोना रो रहा है। उन्होंने सड़क के गड्ढे भरवाने की मांग की। उधर इंदिरानगर के लोगों ने कहा कि पेयजल लाइनें बिछाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई। बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उनके क्षेत्र की नाले-नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। तहसील दिवस में स्ट्रीट लाइटें, विधवा पेंशन सहित कई शिकायतें सामने आईं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
शिकायत करते हैं विभाग जवाब तक नहीं देते
हल्द्वानी। तहसील दिवस में पहुंचे फरियादी वसीम खान, असलम, रहमत हुसैन, सोनू अंसारी, राम नारायण ने कहा कि वह हर बार एक ही शिकायत लेकर तहसील आते हैं लेकिन विभाग के अधिकारी समस्या को निराकरण करना तो दूर पत्रों का जवाब तक नहीं देते हैं। कहा कि कई विभाग के अधिकारी तहसील दिवस में आते ही नहीं है।
किस विभाग की कितनी शिकायतें
तहसील दिवस में समाज कल्याण की पांच, जल निगम की चार, नगर निगम, सिंचाई विभाग की तीन-तीन, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की दो-दो, जलसंस्थान, बिजली विभाग, बाल विकास परियोजना और पीडब्लूडी की एक-एक शिकायत दर्ज कराई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments