Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअमिताभ ने 60 साल बाद फिर पहनी शेरवुड कॉलेज की यूनिफार्म

अमिताभ ने 60 साल बाद फिर पहनी शेरवुड कॉलेज की यूनिफार्म

नैनीताल। महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार को केबीसी के सेट पर बच्चों के बीच शेरवुड कॉलेज की यूनिफार्म में पहुंचे। अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए उस दौरान की गई शरारतें भी उन्होंने बच्चों से साझा कीं। उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल के पास की एक दुकान की आलू-पकौड़ी बेहद पसंद थी और वह कभी-कभार साथियों के साथ स्कूल की चहारदीवारी फांदकर वहां चले जाते थे। पकड़े जाने पर कई बार चार केन (डंडे) भी खाने पड़ते थे। फिर भी आलू ए पकौड़ी का स्वाद उन्हें वहां खींच ही ले जाता था।
कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्ची अनुषा ने उनसे सवाल किया कि हॉस्टल का खाना कैसा लगता था। इस पर उन्होंने कहा कि जहां 350 विद्यार्थियों का खाना बनता हो समझ लो कि कैसा होता होगा। उन्होंने स्कूल की मटर की सब्जी को अच्छा बताते हुए याद किया। अमिताभ 1957 से 1960 के दशक के प्रारंभिक वर्षों तक शेरवुड कॉलेज के छात्र रहे और नाटकों में प्रतिभाग कर बतौर एक कलाकार शिक्षा के अलावा एक्टिंग की भी एबीसीडी उन्होंने यहीं सीखी। यहां उन्होंने एक्टिंग के लिए प्रतिष्ठित कैंडल कप भी जीता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमनदीप संधू ने बताया कि पास आउट होने के 50 वर्ष बाद अमिताभ पूर्व छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम में यहां आए थे और अलग-अलग जगह विद्यालय के बारे में बात करते हुए अपने लगाव को जाहिर भी किया। पूर्व में भी अनेक अवसरों पर अमिताभ केबीसी के दौरान नैनीताल और शेरवुड का उल्लेख करते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब वह बाकायदा शेरवुड की यूनिफार्म में नजर आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments