रामनगर (नैनीताल)। सीतवनी जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित नहीं किए जाने की मांग को लेकर कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन का धरना नवें दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन ने रामनगर वन प्रभाग कार्यालय तक रैली निकालकर आक्रोश जताया। चेताया कि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने पर अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा, सचिव ललित नेगी, उपाध्यक्ष संतोष पपनै, गिरीश धस्माना, मुजाहिद, इरशाद, नासिर, हेम बहुगुणा, जयपाल नेगी, किशोर नेगी, संदीप मेहरा, महेश पांडेय, राजू यादव मौजूद रहे।
जिप्सी स्वामियों का धरना नौवें दिन जारी
RELATED ARTICLES