रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले वार्डन आवास, कॉमन रूम और बास्केटबाल कोर्ट के निर्माण में लापरवाही बरती गई है। एक साल में ही आवास व कॉमन रूम में सीलन आने लगी है जबकि बास्केटबाल कोर्ट बनाने में शॉर्टकट अपनाया गया है। स्टेडियम में कई निर्माणकार्यों में धांधली की जा रही है। खेल विभाग के अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य करते हैं। एक साल पहले ही स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच के लिए वार्डन आवास, खिलाड़ियों के लिए कॉमन रूम व बास्केटबाल कोर्ट का 1.42 करोड़ रुपये से निर्माण किया गया लेकिन एक साल होते ही वार्डन आवास और कॉमन रूम में सीलन आनी शुरू हो गई है।
इसके अलावा बिना डामर डाले ही बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण कर दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ियों को बास्केटबाल खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्यों में शॉर्टकट अपनाने पर जिला खेल अधिकारी अख्तर अली ने पेयजल निर्माण इकाई के इंजीनियरों का जवाब तलब किया है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि अभी ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी विभाग में ही जमा है। घटिया निर्माण का संज्ञान ले लिया गया है। इंजीनियरों की ओर से वार्डन आवास, कॉमन रूम व बास्केटबाल कोर्ट को सही कराया जाएगा।
वार्डन आवास, कॉमन रूम का एक साल में ही निकल गया दम
RELATED ARTICLES