Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तराखण्डबड़े पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में हंगामा

बड़े पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में हंगामा

बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के सोराग गांव में मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। परिजनों के साथ अस्पताल पहुुंचे सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण ने संदिग्ध हालत में युवक की मौत को हत्या का मामला बता तीन डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। काफी देर तक लोग धरने पर बैठे रहे। दोपहर बाद वरिष्ठ चिकित्सक के नेतृत्व में पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ। अल्मोड़ा जिले के नैणी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद (30) नौ नवंबर से लापता था। वह रोजगार की तलाश में आया था। लापता होने पर 11 नवंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसका शव चार दिसंबर को सोराग गांव के जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला था। पुलिस ने युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा था। दो डॉक्टरों का पैनल मंगलवार को पोस्टमार्टम करने की तैयारी कर रहा था।
इस बीच अस्पताल आए युवक के परिजनों के साथ पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण ने युवक की हत्या की आशंका जता तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। कहा कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने के लिए भी शव को दूसरी जगह भेजने की बात कही जा रही है। हंगामे के बीच कोतवाल कैलाश नेगी, सीओ अशोक कुमार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों के धरने को देखते हुए सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने वरिष्ठ चिकित्सक के नेतृत्व में दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। सीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मौके पर भूपाल सिंह मेहता, गोपाल तिरुवा, इंद्र कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments