Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअनाधिकृत ढंग से लीसा परिवहन कर रहे दो आरोपी दबोचे

अनाधिकृत ढंग से लीसा परिवहन कर रहे दो आरोपी दबोचे

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने कैंटर में 270 लीटर अवैध लीसे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद लीसे की कीमत साढ़े छह लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पुलिस ने लीसा ढोने में प्रयुक्त कैंटर भी जब्त किया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में कुंडेश्वरी चौकी पुलिस मंगलवार शाम रामनगर रोड पर केला मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रामनगर की ओर जा रहे कैंटर में तलाशी के दौरान 270 कनस्टर अवैध लीसा मिला। पुलिस ने थाना मुखानी (हल्द्वानी) के मोहल्ला बिठौरिया निवासी मनोज सिंह और देवलचौड़ (हल्द्वानी) निवासी गौरव को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो वह लीसा परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने मनोज और गौरव को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 26/52 फॉरेस्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि लीसा का लदान स्थल और आपूर्ति स्थल की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटाने का प्रयास कर रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की रिमांड के बाद इस केस की विवेचना वन विभाग को दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments