बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता। डिग्री कॉलेज बागेश्वर की टीम उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के समापन दिवस पर आयोजित मैराथन में डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ की कंचना रावल ने पहला, रानीखेत की यामिनी ने दूसरा और चंद्रा नेगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से पूर्व आयोजित बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी पिथौरागढ़ की टीम चैंपियन रही थी। समापन समारोह में प्रभारी प्राचार्य डॉ. ललित मोहन, विवि के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. लियाकत अली, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मनोज टम्टा सभी को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता का संचालन राजेश खर्कवाल ने किया। वहां पर मनोज कांडपाल, राजेश कुमार, कमलेश तिवारी, कुंदन कालाकोटी, प्रमोद कुमार, ललित नेगी, पुष्पा धपोला, भुवन बोरा आदि थे।
पिथौरागढ़ विजेता, बागेश्वर की टीम रही उपविजेता
RELATED ARTICLES