Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजवाहर नवोदय में अगले आदेश तक पीटी स्थगित

जवाहर नवोदय में अगले आदेश तक पीटी स्थगित

गरुड़ (बागेश्वर)। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार (गरुड़) में स्कूल प्रबंधन ने सुबह की पीटी अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। मंगलवार को स्कूल के 17 बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत पर मोहन सिंह मेहता सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा था। मामले के बाद और ठंड के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। बृहस्पतिवार को डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के 17 बच्चों को मंगलवार रात खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त होने लगे। बुधवार की सुबह गरुड़ सीएचसी में बच्चों को भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह फूड प्वाइजनिंग थी। हालांकि स्कूल के प्राचार्य कमल किशोर तिवारी ने फूड प्वाइजनिंग को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि अब बच्चों की हालत में सुधार है। क्षेत्र में सुबह-शाम काफी ठंड पड़ रही है। स्कूल में सुबह के खेलकूद और शाम के समय के कुछ शिक्षण गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय का पूरे देश में एक ही शेड्यूल चलता है लेकिन ठंड के चलते हमने इसमें परिवर्तन कर दिया है।
डिप्टी सीएमओ डा. हरीश पोखरिया ने बताया कि डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बृहस्पतिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंची। डाक्टरों ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्चों को ठंड से बचने के हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अत्यधिक ठंड से उल्टी और पेट दर्द की शिकायत रहती है। मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसएस गुंज्याल ने बच्चों से कोहरे और ठंड में कमरे से बाहर नहीं निकलने को कहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी को स्कूल में स्वास्थ्य टीम भेजने के लिए कहा गया था। स्कूल में स्वास्थ्य टीम भेजी गई थी। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। फिलहाल सभी 17 बच्चों का स्वास्थ्य एकदम ठीक है। – अनुराधा पाल, डीएम बागेश्वर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments