Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डमिल न चलने पर कर्मचारियों की आवाजाही बंद करने की चेतावनी दी

मिल न चलने पर कर्मचारियों की आवाजाही बंद करने की चेतावनी दी

जसपुर। नादेही चीनी मिल के देर शाम तक चलने की संभावना है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों का सातवें दिन भी चीनी मिल नहीं चलने पर प्रधान प्रबंधक के कार्यालय के सामने चौथे दिन प्रदर्शन जारी रहा। बृहस्पतिवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मिल प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश से वार्ता की। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि चीनी मिल देर शाम तक चलने की संभावना है। मिल के इंजीनियर कारीगर दिन रात टरबाइन में आई तकनीकी खामी को दूर करने में लगे हैं। उन्होंने किसानों से मिल प्रबंधन का सहयोग करने की अपील की। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि देर शाम तक मिल नहीं चली तो किसान चीनी मिल का मेन गेट बंद कर मिल के अंदर कर्मचारियों की आवाजाही को बंद कर देंगे। मेन गेट के सामने प्रदर्शन करेंगे। वहां भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता, अमनप्रीत सिंह, सतवीर सिंह, ओंकार सिंह, सोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रकाश चौहान, धर्म सिंह आदि शामिल रहे।
इधर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन युवा के तहसील अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह का ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उन्हें चीनी मिल स्थित अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर का पद रिक्त है। धरने पर बैठे किसान जगजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मिल प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग से एक कंपाउंडर की नियुक्ति कर रखी है। उसी ने ब्लड प्रेशर चेक कर दवा दी। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर नॉर्मल होने पर अमनप्रीत सिंह की तबीयत में सुधार हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments