काशीपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ट्रैक से पेंड्रोल क्लिप चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती दो दिसंबर को गूलरभोज जंगल में रेलवे ट्रैक से 52 पेंड्रोल क्लिप चोरी हो गए थे। सात दिसंबर को बाजपुर के बेरिया दौलत के पास रेलवे ट्रैक से 30 पेंड्रोल क्लिप चोरी हो गए थे। काशीपुर आरपीएफ पोस्ट पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। आरपीएफ टीम ने आरोपियों को चिह्नित कर लिया था लेकिन वे पकड़े नहीं गए थे। बृहस्पतिवार को सहायक सुरक्षा आयुक्त एमएस खान के मार्गदर्शन में काशीपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रणदीप सिंह और लालकुआं प्रभारी तरुण वर्मा के नेतृत्व में टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बिलासपुर रोड स्वार स्थित कबाड़ी की एक दुकान से 56 नग पेंड्रोल क्लिप बरामद कर लिए। पकड़े गए आरोपी डोंगपुरी, गदरपुर निवासी नईम अहमद और अजीमनगर (रामपुर) निवासी यासीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आरपीएफ को बताया कि जंगल व सुनसान क्षेत्र से रेलवे लाइन में लगने वाले पेंड्रोल क्लिप चोरी कर कबाड़ी को बेच देते थे। आरपीएफ ने बताया कि शेष क्लिप आरोपियों ने चलते फिरते कबाड़ियों को बेच दिए थे।
आरपीएफ ने तीन आरोपी पकड़े, 56 पेंड्रोल क्लिप बरामद
RELATED ARTICLES