Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखण्डनॉर्थ जोन तीरंदाजी में देहरादून, गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

नॉर्थ जोन तीरंदाजी में देहरादून, गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

रुद्रपुर। सीबीएसई नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरे दिन शुक्रवार को देहरादून, गाजियाबाद और नैनीताल के खिलाड़ियों ने दम दिखाया। अंडर-17 बालक कंपाउंड वर्ग में मेरठ के सत्यकोमांत स्कूल के निशांत रजौरा व बालिका वर्ग में प्रसिद्धम इंटरनेशनल स्कूल इंद्रापुरम (गाजियाबाद) की तनीषा भाटिया प्रथम रहे। इसी तरह अंडर-19 वर्ग में प्रेमा जगाती स्कूल नैनीताल के शिवम वर्मा व बालिका में वनस्थली गाजियाबाद की अंजली ने लक्ष्य पर निशाना साधा। अंडर-17 बालक गर्व में देहरादून के सोशल बालूनी स्कूल के आदर्श नेगी और बालिका वर्ग में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की साहरा दानिश ने बाजी मारी। अंडर-19 बालक में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के अंश कपूर प्रथम रहे। डीपीएस के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने खिलाड़ियों कर हौसलाअफजाई की। बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments