Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले में मौत पर अब मिलेगा छह...

उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले में मौत पर अब मिलेगा छह लाख मुआवजा

मानव वन्यजीव संघर्ष में किसी व्यक्ति की मौत होने पर अब चार के बजाय छह लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों में क्षतिपूर्ति के लिए दो करोड़ रुपये का कॉरपस फंड बनाया जाएगा। इसके अलावा शिवालिक एलीफेंट रिजर्व का अस्तित्व बरकरार रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक में आए तमाम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इससे पहले सीएम ने एक अक्तूबर को हाथी दिवस के अवसर पर मौत के मामलों में मुआवजा चार लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की थी। इसका शासनादेश अभी जारी नहीं हुआ था। बोर्ड बैठक में इसे बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दिया गया। इस राशि में से चार लाख रुपये आपदा मद से और दो लाख रुपये वन विभाग देगा।
बोर्ड बैठक में प्रदेश में जिम कॉर्बेट ट्रेल की स्थापना करने का भी निर्णय लिया गया। जिम कार्बेट से जुड़े स्थानों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से कार्ययोजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाएं। इसके अलावा राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत चौरासी कुटिया का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकास किया जाएगा। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। पर्यटन विभाग के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा।
15 दिन में दें मुआवजा राशि : सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए वन विभाग एवं प्रशासन को सामंजस्य से कार्य करना होगा। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित के परिजनों को मुआवजा राशि 15 दिन के भीतर मिल जानी चाहिए। लोगों को इसके लिए चक्कर न काटने पड़ें।
पर्यावरण और विकास में बनाना होगा संतुलन
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुग्यालों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बंदरों से फसलों को होने वाली क्षति को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने बॉयो फेंसिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पर्यावरण और विकास में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना है। बैठक में विधायक रेनू बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, अनिल नौटियाल, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड डॉ. समीर सिन्हा, एडीजी वी. मुरुगेशन और उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रामबाड़ा में बनेगा संग्रहालय, लिनचोली में चिंतन स्थल
बोर्ड बैठक में योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामबाड़ा में संग्रहालय एवं छोटी लिनचोली में चिंतन स्थल के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में विधानसभा पुरोला के मोरी ब्लॉक में धौला से वरी सेवा डोखरी 12.9 किमी मोटर मार्ग एवं दुगड्डा ब्लॉक के पुलिंडा-तच्छाली-स्यालिंगा पांच किमी मोटर मार्ग के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।
हिम तेंदुओं की संख्या बढ़ी
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में हिम तेंदुओं की संख्या 86 से बढ़कर 121 हो गई है। वन मंत्री ने कहा कि जंगलों को बचाने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। वनों से लोगों की आजीविका बढ़ाने की दिशा में और प्रयास किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments