Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्डवाद-विवाद प्रतियोगिता में कनक रही अव्वल

वाद-विवाद प्रतियोगिता में कनक रही अव्वल

अल्मोड़ा। नगर के जीजीआईसी अल्मोड़ा में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता हुई। सुरेंद्र ने सबसे अच्छी चित्रकला पर पहला स्थान पाया तो वाद-विवाद में कनक अव्वल रही। निबंध प्रतियोगिता में अंजली आर्या ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में सुरेंद्र थापा, मोहम्मद दानिश, मेद्या ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थाना प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सपना बिष्ट पहले, योगिता शर्मा दूसरे और विवेक राणा तीसरे स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कनक जोशी, संस्कृति बिष्ट, भूमिका चौहान और जूनियर वर्ग में जगदीश बिष्ट, मीनाक्षी आर्या और रिया तिवारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासेिल किया। वहीं सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में अंजली आर्या पहले, गुड्डी आर्या दूसरे, हर्षिता पांडे तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में कविता मिश्रा ने पहला स्थान पाकर बाजी मारी। ममता भट्ट दूसरे तो हर्षित पांडे तीसरे स्थान पर रहे। जीजीआईसी अल्मोड़ा में हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हवालबाग के बीईओ पीएस जंगपांगी ने किया। वहां पर प्रधानाचार्या सावित्री टम्टा, डॉ. मनोज जोशी, अभय साह, तनूजा पांडे, हेमलता वर्मा, दीप चंद्र पांडे, दीपा गुप्ता आदि थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments