Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून, गाजियाबाद और नैनीताल बने ओवरऑल चैंपियन

देहरादून, गाजियाबाद और नैनीताल बने ओवरऑल चैंपियन

रुद्रपुर। सीबीएसई की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में देहरादून, गाजियाबाद और नैनीताल जिला ओवरऑल चैंपियन चुना गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीरंदाजी एकल प्रतियोगिता में रुद्रपुर के अभिनव सिंह को 30 और 20 मीटर रेंज में स्वर्ण पदक, यथार्थ को रजत पदक और राज सिंह व जय सोनी को कांस्य पदक मिला। अंडर-14 बालिका वर्ग में वेदाक्षी देव पब्लिक स्कूल बागपत की आंचल राणा ने स्वर्ण, सुकीर्ति ममगई ने रजत पदक जीता। सोशल बलूनी स्कूल देहरादून को अंडर-14 की चैंपियनशिप मिली। अंडर-17 में एमिटी स्कूल गाजियाबाद व अंडर-19 में प्रेमा जगाती स्कूल नैनीताल ने चैंपियनशिप जीती। मुख्य अतिथि एसपी सिटी मनोज कत्याल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। वहां डीपीएस के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर, विशिष्ट अतिथि जेबी सिंह, तेज सिंह, उपखेल अधिकारी सुरेश पांडेय, गौतम कथूरिया, शेखर सिन्हा, गोपाल, आशुतोष शर्मा, दिगंत हुड़िया, राजकुमार श्रीधर, टीटू संपूरिया, रवि आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments