Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्डआईएमए उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. चंद्रशेखर जोशी

आईएमए उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. चंद्रशेखर जोशी

खटीमा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के द्विवार्षिक अधिवेशन में खटीमा के डॉ. चंद्रशेखर जोशी को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। अधिवेशन में आईएमए पदाधिकारियों ने सरकार से तालमेल बनाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का संकल्प लिया। धानी रिजॉर्ट के सभागार में शनिवार देर शाम उत्तराकोन 2022 के पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जेएस खुराना, डॉ. डीडी चौधरी, डॉ. संध्या भटनागर, डॉ. अरविंद शर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आईएमए के स्थानीय सदस्यों ने दिल्ली, देहरादून और बरेली से पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। पहले सत्र में दिल्ली, लखनऊ, बरेली से आए प्रतिनिधियों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। आईएमए उत्तराखंड के निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. जेएस खुराना ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर जोशी को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश के डॉक्टरों और आईएमए शाखाओं के अध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. सागर अग्रवाल और डॉ. संगीता ने किया।
इन्हें मिला पुरस्कार
आईएमए देहरादून, आईएमए हल्द्वानी, आईएमए खटीमा को गोल्ड मेडल
आईएमए काशीपुर, आईएमए हरिद्वार, आईएमए श्रीनगर, आईएमए पिथौरागढ़ को सिल्वर मेडल
बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट अवार्ड
बिग ब्रांच के डॉ. आलोक सेमवाल देहरादून और डॉ. जेएस भंडारी हल्द्वानी ब्रांच। मीडियम ब्रांच में प्रथम डॉ. कैलाश पांडे हरिद्वार, द्वितीय डॉ. आईएम सिंघल न्यू रानीपुर, स्माल ब्रांच में प्रथम डॉ. शैलेंद्र गुप्ता बाजपुर, द्वितीय डॉ. विनीता पुरी ऋषिकेश।
बेस्ट ब्रांच हनी सेकेंडरी अवार्ड
प्रथम डॉ. अखिल कुकरेजा देहरादून, द्वितीय डॉ. संजय सिंह हल्द्वानी, मीडियम ब्रांच में प्रथम डॉ. भारत भूषण काशीपुर, द्वितीय डॉ. जेसी गड़कोटी पिथौरागढ़, स्माल ब्रांच में प्रथम डॉ. आरके वर्मा नैनीताल, द्वितीय डॉ. हरीश द्विवेदी ऋषिकेश।
ये रहे मौजूद
सीएमओ डॉ. सुनीता रतूड़ी चुफाल, डॉ. डीडी चौधरी, डॉ. अजय खन्ना, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. केसी लोहनी, डॉ. पीसी पांडे, डॉ. जीसी पांडे, डॉ. कल्याण सिंह, डॉ. राकेश स्तोगी, डॉ. सीबी पाल, डॉ. हेमलता पाल, डॉ. कुमार संभव, डॉ. सुनील जोशी, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. उमेश सुंदास, डॉ. प्रेम सिंह खड़ायत, डॉ. मनोज बत्रा, डॉ. मो. आरिफ खान, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. दीपक मारवाह, डॉ. सुषमा नेगी, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. लता जोशी, डॉ. सीमा सुंदास, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. केसी पंत, डॉ. राजेश गंगवार आदि।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments