बाजपुर। डीएम के निर्देश पर एसडीएम आरसी तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल और पैथोलॉजी लैब में छापा मारा। इस दौरान पंजीकरण नहीं होने सहित अन्य खामियां मिलने पर मेट्रो पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। सहारा हॉस्पिटल संचालक को 15 दिन के भीतर व्यवस्थाएं सुधारने की कड़ी हिदायत दी गई। शनिवार को अभियान के दूसरे दिन एसडीएम राकेश चंद तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने टीम के साथ रामपुर रोड स्थित सहारा हॉस्पिटल में छापा मारा। जांच में हॉस्पिटल का पंजीकरण 10 दिसंबर की ही तिथि में होना पाया गया। नर्स सहित अन्य स्टाफ अनुभवी नहीं होने पर एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी हिदायत दी। अस्पताल प्रबंधन को 15 दिन के भीतर हॉस्पिटल की सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
इसके बाद अधिकारियों ने मेट्रो पैथोलॉजी लैब पहुंचकर वहां भी जांच की। लैब का पंजीकरण वर्ष 2020 का मिला। नवीनीकरण नहीं कराने, मौके पर पैथोलॉजिस्ट नहीं होने, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सहित अन्य खामियां मिलने पर लैब को सील कर दिया गया। टीम में राजस्व निरीक्षक धन सिंह, राजस्व उप निरीक्षक आशीष चौहान, महीपाल, हरीश आदि शामिल रहे। इधर नागरिकों का कहना है कि नगर क्षेत्र में संचालित अस्पतालों की जांच की जाए। अधिकतर अस्पतालों में अनट्रेंड स्टाफ कार्य कर रहा है। डिग्रीधारक एक डॉक्टर के नाम से ही कई अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं।
किच्छा में एसडीएम ने तीन क्लीनिकों को सील किया
किच्छा। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के विभिन्न गली-मोहल्लों में चल रहे क्लीनिकों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन क्लीनिकों के संचालक जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिस पर तीनों क्लीनिकों को सील कर दिया गया। शनिवार को एसडीएम ने सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गुप्ता मार्केट में चल रहे न्यू जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक, जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक और चंद्रा क्लीनिक के चिकित्सक क्लीनिकों के संचालन के लिए जरूरी प्रपत्र नहीं दिखा पाए। इस पर एसडीएम ने तीनों क्लीनिकों को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खून जांच करने वाली लैबों की भी जांच होगी यदि कोई अव्यवस्था या लापरवाही मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
पैथोलॉजिस्ट नहीं होने सहित अन्य खामियां मिलने पर लैब सील
RELATED ARTICLES