रानीखेत (अल्मोड़ा)। नैनीताल से चौबटिया के सिवाई कालनू गांव बरात में जा रही कार सोमवार दोपहर को काकड़ीघाट खड़कानी के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जाकर पलट गई। कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। गरमपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नैनीताल से बरात रानीखेत के चौबटिया स्थित सिवाई कालनू गांव जा रही थी। तीन बराती कार संख्या यूके 07 डीटी 8642 में सवार होकर बरात के पीछे चल रहे थे। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ीघाट के समीप खड़खानी पर उपरी सड़क के एक हिस्से से अनियंत्रित होकर नीचे की सड़क में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार सवार मोहित (29) पुत्र नरेंद्र, निवासी ताकुला, जितांश (32) पुत्र जीसी जोशी निवासी गौलापार हल्द्वानी, गिरीश (32) पुत्र मोहन घायल हो गए। कार में तीन ही लोग सवार थे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी लाया गया। तीनों का प्राथमिक उपचार हुआ। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बरातियों को लेकर जा रही कार काकड़ीघाट के खड़कानी के पास दुर्घटनाग्रस्त
RELATED ARTICLES