Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डभूस्खलन के खतरे से जूझ रहे इंदिरा बस्ती के 42 परिवारों के...

भूस्खलन के खतरे से जूझ रहे इंदिरा बस्ती के 42 परिवारों के विस्थापन की कार्रवाई शुरु

रानीखेत (अल्मोड़ा)। इंदिरा बस्ती स्थित आपदा की जद में आए 42 परिवारों को अन्यत्र विस्थापित किए जाने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। राजस्व विभाग ने इंदिरा बस्ती के प्रभावितों के साथ बैठक की और कहा कि भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए प्रशासन ने छावनी क्षेत्र से बाहर 22 नाली भूमि चिह्नित कर दी है। छावनी क्षेत्र होने के कारण यहां गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए आवास योजना का प्रावधान नहीं है। बस्ती वालों ने कहा कि सभी लोग दैनिक मजदूरी करते हैं, उन्हें आसपास ही विस्थापित किया जाए या उनके लिए पूरे संसाधन जुटाए जाएं।
बैठक में तय हुआ कि शीघ्र ही इंदिरा बस्ती के निवासी आपसी सहमति के बाद प्रशासन के साथ विस्थापन के लिए चिह्नित भूमि का मुआयना करेंगे। इसके बाद एक कमेटी बनाकर संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। वहां पर छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, कानूनगो हनीफ बेग, नायब प्रभारी, सदर पटवारी ख्याली राम, पूर्व छावनी सदस्य विनोद चंद्र, पत्रकार नंदकिशोर गर्ग, सुनील कुमार, दयाल राम, गणेश राम आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments