Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकिसानों को जनवरी माह तक मिल जाएगा ड्रोन

किसानों को जनवरी माह तक मिल जाएगा ड्रोन

काशीपुर। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड काशीपुर कृषि कार्यों के लिए ड्रोन खरीदने जा रहा है। सरकार ने तीन लाख रुपये मंजूर कर लिए हैं। खरीद प्रक्रिया पूरी होने पर जनवरी में ड्रोन खरीदे जाएंगे। ड्रोन और कृषि उपकरण खरीद में सरकार 70 फीसदी सब्सिडी दे रही है। खेतों में दवा का छिड़काव करने के लिए ड्रोन खरीदने के लिए कृषि मंत्रालय (भारत सरकार) से धनराशि मंजूर हो गई है।
सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) प्रभारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि कृषि मंत्रालय के निर्देश पर बीते वर्ष केवीके की देखरेख में प्रगतिशील किसानों का संगठन प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी लि. (एफपीओ) बनाया गया है। संगठन में 304 सदस्य हैं। संगठन ने बासमती धान उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया। सदस्यों ने सरकार से उपलब्ध बासमती धान का उन्नत बीज बोया है। संगठन ने फसलों में दवाओं का छिड़काव करने के लिए ड्रोन खरीदने का निर्णय लिया है। क्वात्रा ने बताया कि भारत सरकार ने संगठन की मांग स्वीकार कर ली है। टेंडर निकालने के बाद खरीद होगी। संगठन के अध्यक्ष बलकार सिंह ने बताया कि जल्द टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। नए साल में ड्रोन की खरीद हो जाएगी। ड्रोन खरीदने के बाद जो धनराशि बचेगी उससे आधुनिक कृषि उपकरण खरीदे जाएंगे। किसानों को किराया पर उपलब्ध कराए जाएंगे। संगठन के सदस्य किसानों में खुशी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments