Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डएसबीएस डिग्री कॉलेज में बनेगा 45 कमरों का कला संकाय

एसबीएस डिग्री कॉलेज में बनेगा 45 कमरों का कला संकाय

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में कला संकाय का नया भवन बनने जा रहा है। हाईटेक कंप्यूटर लैब सहित 45 कमरों के संकाय में कई विभाग संचालित होंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना में कला संकाय का निर्माण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से किया जा रहा है। पुराने कला संकाय भवन में सीमित कक्ष होने के चलते कक्षा संचालन व कार्यालयों के कमरों की कमी बनी हुई है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडेय ने बताया कि 45 कक्ष और 14 प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य करीब 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसी तरह हाईटेक कंप्यूटर साक्षरता कक्ष, डिजिटल शिक्षा केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब चार करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास व निर्माण विभाग की निर्माण इकाई को जिम्मेदारी दी गई है।
बजट की कमी से रुका कॉमर्स विभाग का निर्माण
रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कॉलेज परिसर में कॉमर्स विभाग के नए भवन का निर्माण कार्य करीब 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि बजट की कमी से निर्माण कार्य कुछ दिनों के लिए रोका गया है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments