Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकिसानों ने एसडीएम कार्यालय के घेराव का लिया निर्णय

किसानों ने एसडीएम कार्यालय के घेराव का लिया निर्णय

काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन के भूमि बचाओ आंदोलन में तेजी आ गई है। किसानों ने पंचायत में 17 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर तीन घंटे तक अनशन पर बैठने और धरना देने का निर्णय लिया। सोमवार को एसडीएम की ओर से नोटिस जारी करने के विरोध में ग्राम बरखेड़ा पांडे गिरधई रोड पर चल रहे क्रमिक अनशन और प्रदर्शन में तेजी आ गई है। आंदोलन के 18वें दिन पूर्व सैनिक और किसान क्रमिक अनशन पर बैठे। आंदोलन तेज करने के लिए अनशन स्थल पर किसानों की पंचायत हुई। युवा किसान नेता जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि किसान 18 दिन से शांति पूर्ण आंदोलन चला रहे है लेकिन अधिकारी उपेक्षा कर रहे हैं। वक्ताओं ने प्रशासन को किसान विरोधी बताकर कड़ी निंदा की। जीतू ने बताया कि 17 दिसंबर को बड़ी संख्या में किसान एसडीएम काशीपुर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। तीन घंटे तक एसडीएम कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठेंगे। एसडीएम के नोटिस वापस लेने और काबिज किसानों के नाम भूमि दर्ज होने तक आंदोलन जारी रखने, धरने के बाद एसडीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम शांति पूर्ण रहेगा। पंचायत में जिला पंचायत सदस्य हरदेव सिंह हैरी, परम वीर सिंह, सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, कश्मीर सिंह, पगदीप सिंह ने विचार व्यक्त किए। सोमवार को क्रमिक अनशन व धरना में पूर्व सैनिक किसान फौजी हरवंत सिंह, फौजी सुखदेव सिंह व फौजी हरजिंदर सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे। समर्थन में किसान नेता राजू छीना, सुखविंदर सिंह, भगवंत सिंह, पलविंदर सिंह, मलकीत सिंह राणा, जसवंत सिंह जस्सा, रणजीत सिंह, हरवंश सिंह, सुखविंदर सिंह आदि धरने पर बैठे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments