Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डनशे के 74 इंजेक्शन व 48 कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार

नशे के 74 इंजेक्शन व 48 कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार

काशीपुर। एसओजी ने नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से प्रतिबंधित नशे के 74 इंजेक्शन व 48 कैप्सूल और 3070 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।
एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट सोमवार रात टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मूलरूप से जिला बिजनौर के थाना रेहड़ के गांव दुलीचंदपुर व हाल महेशपुरा निवासी अमन सिंह व पुष्प बिहार कॉलोनी निवासी चांद पुष्प बिहार कॉलोनी में नशीले इंजेक्शन बेचते मिले। तलाशी लेने पर उनके पास से प्रतिबंधित नशे के 74 इंजेक्शन व 48 कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने युवकों से इंजेक्शन बेचकर जुटाई गई 3070 रुपये की नकदी और इंजेक्शनों की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल एमआर का काम करने वाले अंकुश नामक व्यक्ति से खरीदते थे। बाद में मोटरसाइकिल से घूमकर नशे के इंजेक्शन बेचते थे। उन्होंने कहा नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments