बागेश्वर। नगरपालिका क्षेत्र के सैम मंदिर वार्ड को जाने वाला पैदल मार्ग बदहाल है। कई जगह पर रास्ता क्षतिग्रस्त है। सुरक्षा के लिए किनारे पर लगे पिलर हवा में झूलने से लोगों के लिए खतरा बना है। इससे चिंतित वार्ड के निवासी लोगों ने जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। सैम मंदिर वार्ड में गोमती नदी के किनारे से आवाजाही के लिए सीसी मार्ग बनाया गया है। रास्ते के किनारे में नदी की तरफ सुरक्षा के लिए पिलर लगाकर सुरक्षा पोल लगाए गए हैं। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पिलर के नीचे का भाग खोखला हो गया है और पिलर हवा में झूल रहे हैं। इस मार्ग से देर शाम तक लोगों की आवाजाही होती है। स्कूली बच्चों का भी आनाजाना रहता है। ऐसे में झूलते पिलर हादसे को दावत दे रहे हैं। वार्ड निवासी मोहन सिंह, विजय चंद्र आदि ने नगरपालिका प्रशासन से जल्द मार्ग की बदहाली का संज्ञान लेकर मरम्मत कराने की मांग की है। इधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि जल्द रास्ते का निरीक्षण कर मरम्मत की रूपरेखा तैयार की जाएगी।