मसूरी के सुनील हत्याकांड के सभी 12 संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो गया है। विशेषज्ञों ने 15 दिनों के बाद रिपोर्ट देने की बात कही है। इसके बाद यह रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। बता दें कि बीती 25 फरवरी को सुनील का शव हाथी पांव मसूरी के जंगल में पड़ा मिला था। शुरुआत में मसूरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की, लेकिन पांच महीनों तक मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद इस जांच को एसटीएफ के हवाले कर दिया गया। एसटीएफ ने शुरुआती पड़ताल के बाद 12 संदिग्धों को चिह्नित किया। इनसे हत्याकांड का राज उगलवाने के लिए एसटीएफ ने कोर्ट से नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दी। टेस्ट करने के लिए सोमवार को दिल्ली से पांच सदस्यीय टीम देहरादून पहुंची थी। इन्होंने मंगलवार से टेस्ट प्रक्रिया को शुरू किया। पहले दिन तीन संदिग्धों के टेस्ट किए गए। एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार को बाकी नौ लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 15 दिनों के बाद रिपोर्ट मिलेगी।
सभी 12 संदिग्धों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, 15 दिन बाद आएगी रिपोर्ट
RELATED ARTICLES