Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डसूखा-गीला कूड़ा अलग फेंकने के लिए जागरूक करेंगे ट्रांसजेंडर

सूखा-गीला कूड़ा अलग फेंकने के लिए जागरूक करेंगे ट्रांसजेंडर

रुद्रपुर। अब घर-घर जाकर ट्रांसजेंडरों की ओर से लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग फेंकने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। ट्रांसजेंडरों को ट्रेनिंग देने के बाद नगर निगम की ओर से उन्हें इस कार्य के लिए भत्ता भी दिया जाएगा। रुद्रपुर नगर निगम में 40 वार्ड हैं जिसमें निगम की ओर से घर-घर कूड़ा उठाने के लिए आठ से 10 वाहन वार्डों में चलाए जाते हैं लेकिन लोगों की ओर से सूखा व गीला कूड़ा एक साथ ही फेंक दिया जाता है। इससे सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कूड़ा सही तरीके से रिसाइकल भी नहीं हो पा रहा है।
इस समस्या को देखते हुए नगर निगम की ओर से ट्रांसजेंडरों को घर-घर जाकर सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से शहर के ट्रांसजेंडरों की सूची मांगी गई है। सूची मिलने के बाद इन्हें नगर निगम में बुलाकर ट्रेनिंग दी जाएगी। बाकायदा घर-घर लोगों को जागरूक करने के इस काम का उन्हें भत्ता भी दिया जाएगा। ट्रांसजेंडरों को प्रेरित करके उनसे घर-घर सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग फेंकने के लिए जागरूक करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments