Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखण्ड20 हजार का इनामी स्मैक तस्कर गिरफ्तार

20 हजार का इनामी स्मैक तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। ढाबे की आड़ में स्मैक की तस्करी करने वाले 20 हजार के इनामी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर तराई के इलाकों में उसकी सप्लाई करता था। पूछताछ में आरोपी ने बरेली के एक तस्कर का नाम भी लिया है। पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि चार दिसंबर को पुलभट्टा पुलिस ने मुखानी (हल्द्वानी) निवासी भास्कर बजेठा और पीरूमदारा (रामनगर) निवासी रवि बिष्ट को 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों ने बताया था कि वह सिरौलीकलां निवासी बलदेव सिंह उर्फ काले के ढाबे से स्मैक खरीदकर लाते हैं। पुलिस जब काले के ढाबे व घर में दबिश देने गई तो वह फरार हो गया था।
पुलिस ने काले पर 20 हजार का इनाम रख दिया था। शुक्रवार को पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम के साथ बडियोवाला (जसपुर) जाकर काले को उसकी ससुराल से दबोच लिया। काले ने बताया कि उसे सिरौलीकलां निवासी एक व्यक्ति ने बरेली निवासी एक तस्कर से मिलाया था। काले बरेली से 1,600 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक लेकर आता था और तराई में 2,400 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता था। एसपी सिटी का कहना है कि प्रकाश में आए सिरौलीकलां व और बरेली निवासी दोनों तस्करों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बलदेव सिंह उर्फ काले को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
काले के ढाबे पर चल सकता है बुलडोजर
रुद्रपुर। ढाबे की आड़ में स्मैक की तस्करी करने वाले के खिलाफ एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि काले के ढाबे की जांच की जा रही है। अनियमितता मिली तो ढाबे को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments