Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्डअंतरविद्यालयी थ्री ऑन थ्री बास्केट बाल प्रतियोगिता शुरु, एसकेएम ने उद्घाटन मैच...

अंतरविद्यालयी थ्री ऑन थ्री बास्केट बाल प्रतियोगिता शुरु, एसकेएम ने उद्घाटन मैच जीता

हल्द्वानी। पीएसएन स्कूल और जिला नैनीताल बास्केटबाल की ओर से आयोजित पीएसएन स्कूल के खेल मैदान में दो दिवसीय अंतरविद्यालयी प्रथम थ्री ऑन थ्री बास्केटबाल कप प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक (फोरेंसिक) अपराध अनुसंधान विभाग उत्तराखंड डॉ. दयाल सरन, सरबती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष और समाजसेविका डॉ. रेनु सरन ने किया।
पहला मैच एसकेएम और जीएमपीएस रामनगर बालिका वर्ग में हुआ, जिसमें एसकेएम ने 10 के मुकाबले पांच प्वाइंट से जीत हासिल की। प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में रामनगर, नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर से कुल 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें मीडिया पार्टनर है। इस मौके पर पीएसएन स्कूल की संस्थापक प्रेमा मित्तल, निदेशक डॉ. अभिषेक मित्तल, प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका मित्तल मौजूद रहीं। मुख्य निर्णायक अंकुश रौतेला, सावन मल्होत्रा, रमेश चंद्र लोहानी, अरुण बुघानी, मृणालिनी त्रिपाठी, नीरज कुमार, संदीप, सुमित यादव, करण शर्मा, ललित मोहन लोहानी रहे। संवाद

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments