Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखण्डजिला स्तरीय मॉडल में आरएनएन पब्लिक स्कूल और रोबो रेस में दून...

जिला स्तरीय मॉडल में आरएनएन पब्लिक स्कूल और रोबो रेस में दून कान्वेंट ने जीती ट्राफी

हल्द्वानी। दून कान्वेंट स्कूल में शनिवार को मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और रोबो रेस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के 160 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, आधुनिक डिजिटल तकनीक समेत 40 सर्वोत्तम मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें आरएनएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर प्रथम, दून कान्वेंट स्कूल द्वितीय और गुरुकुल इंटरनेशनल और स्कालर्स एकेडमी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। वहीं रोबो रेस में दून कान्वेंट स्कूल पहले और बीएलएम एकेडमी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि टैक कत्यूरस दून कान्वेंट स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत बच्चों में 21वीं सदी आधारित कौशल का विकास करना है। कुमाऊं की कत्यूर वंश के मंदिर निर्माण शैली और कला कौशल से प्रभावित होकर इस वर्ष के आयोजन को टैक कल्यूरस नाम दिया गया है। विद्यालय प्रबंध निदेशक पल्लव साह ने बताया कि विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में पार्वती प्रेमा जगाती, आरएएन स्कूल रुद्रपुर, डीपीएस हल्द्वानी, गुरुकुल इंटर नेशनल, सरस्वती एकेडमी, एसकेएम, स्कालर्स एकेडमिक होम समेत कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. बीएल साह ने किया। निर्णायक मंडल में शिक्षाविद प्रो. नरेंद्र सलवासी रहे। एमडी पांडव एप्लीकेशन अद्वैत गुप्ता, एमडी इनोवेटर्स आकाश दीप, प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी और निदेशक पल्लव साह ने विजेताओं को ट्राफी और पुरस्कार प्रदान किया। संचालन आकांक्षा भट्ट ने किया। उपप्रधानाचार्य गीता जोशी, कन्नू दरम्वाल, गीता अधिकारी, दीपा पंत, चित्रा पटवाल, हेमंत साह, छाया भंडारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments