Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखण्डबास्केटबाल में नैनीताल ओवरऑल चैंपियन

बास्केटबाल में नैनीताल ओवरऑल चैंपियन

हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता का पुरस्कारों के साथ समापन हो गया। शनिवार को खेले गए अंडर-17 के फाइनल मैच में नैनीताल विजेता और देहरादून उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर तीसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और संयोजक डीके पंत ने विजेता टीमों की हौसलाअफजाई की। फाइनल मैच में हरिद्वार के आलोक चौधरी, पौड़ी के संजय शर्मा और रविंद्र ने रेफरी की भूमिका निभाई। टीम सेलेक्शन के रूप में मुकुल भट्ट, तनवीर अनवर, हरीश जोशी, विनोद कनारी, दीपक थापा, दीपक कुमार, चंद्रा शर्मा रहे। इस मौके पर जिला खेल समन्वयक राहुल पवार, संजय वर्मा, पूरन नयाल और मनीष पवार, रॉयल बास्केटबाल क्लब नैनीताल के अध्यक्ष आनंद सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, राजीव गुप्ता, विवेक पांडे, नमिता पाठक, हरगोविंद पाठक, हरीश उपाध्याय, पीपी गरजोला, सुरेंद्र अधिकारी, अमित कांडपाल, मनोज पांडे, रेनू बोरा, प्रकाश मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments