हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में उमंग वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम लंबे समय बाद हो रहा है। इस मौके पर कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी और राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। छात्र संघ पदाधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुए कार्यक्रम में राहुल धामी, नीरज बिष्ट, निशा डांगी समेत कई छात्र नेता और विद्यार्थी मौजूद रहे।