Tuesday, November 19, 2024
Homeउत्तराखण्डनैनीताल बैंक के बीओबी में विलय की मांग तेज

नैनीताल बैंक के बीओबी में विलय की मांग तेज

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नैनीताल बैंक का बीओबी में विलय करने और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से नैनीताल बैंक को निजी हाथों में देने के लिए निकाली गई निविदा को निरस्त करने की मांग की। केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हित में इस मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से वह मुलाकात करेंगे। नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित तिवारी का कहना है कि 2017-18 से नैनीताल बैंक के लाइसेंस को निजी हाथों में सौंपने का कुचक्र रचा जा रहा है। 17वीं लोकसभा की याचिका समिति ने नैनीताल बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय संबंधित रिपोर्ट लोकसभा में रखी थी। आरोप लगाया कि बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन देश की सर्वोच्च संस्था के आदेशों को नजरअंदाज कर नैनीताल बैंक के बैंकिंग लाइसेंस बेचने पर आमादा है।
संगठन के सहायक महासचिव प्रखर पाटनी का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के फैसले से नैनीताल बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों का भविष्य खतरे में है। इस फैसले के विरोध में सभी शाखाओं में काली पट्टी बांधकर कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। भविष्य में प्रदेश के सभी सांसदों से मिलकर बीओबी के फैसले को निरस्त करने की मांग की जाएगी। साथ ही कर्मचारियों के हित के लिए न्यायिक स्तर पर भी लड़ाई लड़ी जाएगी। चेतावनी दी कि जब तक बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन अपना फैसला वापस नहीं लेता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments