बागेश्वर। जिला सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विजन 2047 के तहत जिले को कृषि, बागवानी, औद्योगिकीकरण, मत्स्य पालन आदि क्षेत्रों में विकसित करने पर चर्चा हुई। कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों का विजन रखा। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कृषि विभाग को विजन के अनुसार चेकबंदी, बंजर भूमि विकसित करने, कृषि यंत्रिकरण, जड़ी-बूटी विकास, उद्यान विभाग को एक जिला एक उत्पाद के तहत कीवी क्षेत्र को विकसित कर उत्पादन बढ़ाने के लिए वृहद कलस्टर तैयार करने और उत्पादों की ग्रेडिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग का रोड मैप तैयार करने को कहा। ट्राउड मछली, सेब उत्पादन, पॉली हाउस में बेमौसमी सब्जी उत्पादन कर किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद में बकरी पालन की भी सम्भावना है। सीवीओ को गोट वैली (बकरी पालन घाटी) विकसित करने और सिंचाई विभाग को बागेश्वर शहर का ड्रेनेज प्लान प्राथमिकता से बनाने, गरूड़-कपकोट में ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए। एचडी पाईप आधारित सिंचाई व्यवस्था विकसित करने और सभी अस्पतालों में बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था करने की भी बात कही। कार्यशाला में सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चन्द्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह आदि मौजूद रहे।