Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डमॉक ड्रिल के जरिए परखीं कोरोना से निपटने की तैयारियां

मॉक ड्रिल के जरिए परखीं कोरोना से निपटने की तैयारियां

रुद्रपुर/काशीपुर/बाजपुर/सुल्तानपुर पट्टी। कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल की तो तैयारियों की कमी नजर आई। काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में सुरक्षा के लिहाज से पीआरडी जवान नहीं पहुंच सका। मरीज एक्सरे को पहुंचा लेकिन पोर्टेबल एक्सरे का प्रिंटर मौके पर उपलब्ध नहीं हो सका। काशीपुर में एक मरीज की सूचना पर उसे एंबुलेंस से अस्पताल में बनाए गए फ्लू ओपीडी में लाया गया। वहां मौजूद टीम मरीज को स्ट्रेचर पर रखकर अंदर लाई और उसका रैपिड टेस्ट कर पॉजीटिव आने पर उसे वेंटीलेटर पर रख जाता है। सुरक्षा के लिहाज से पीआरडी जवान व पोर्टेबल एक्सरे का प्रिंटर मौके पर उपलब्ध नहीं हो सका। एसडीएम एसडीएम अभय प्रताप सिंह,ने अस्पताल में मौजूद उपकरणों, वेंटिलेटर बैड, आईसीयू, डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। सीएमएस डॉ. कैमाश राणा ने एसडीएम को चार पीआरडी जवान व प्रिंटर उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र सौंपा। प्रशासन की टीम ने ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया।
बाजपुर रोड स्थित पीएचसी नारायणनगर में मॉक ड्रिल के दौरान नारायण नगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा ने चिकित्सकों व कर्मचारियों को कोविड से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए। सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने बताया कि क्षेत्र में फिलहाल कोई कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं है। सुल्तानपुर पट्टी पीएचसी में कोविड-19 मॉक ड्रिल के दौरान सांस लेने में दिक्कत से परेशान एक मरीज को लाया गया। डीएम युगल किशोर पंत और सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने मॉक ड्रिल के दौरान रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कसंनट्रेटर, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड आदि के संचालन का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमितों के परिवहन, इलाज के लिए डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्प डेस्क, सिक्योरिटी, स्क्रीनिंग एरिया, एक्जामिनेशन एरिया, नर्सिंग स्टेशन, ट्रीटमेंट एरिया, जनरल वार्ड आदि की व्यवस्था को परखा। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जांच की। मॉकड्रिल के दौरान कोरोना संक्रमितों के लिए रूप में दो कर्मचारियों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। डीएम ने कहा कि मॉक ड्रिल में छोटी-छोटी कमियों को दूर किया जाएगा। जिले में आरटीपीसीआर से सैंपलिंग जल्द करवाने और पीपीई किट की डिमांड भेजी जा रही है।
यहां भी हुआ मॉक ड्रिल
खटीमा/सितारगंज/नानकमत्ता। मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल सीएमएस डॉ. सुषमा नेगी, प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह एवं आईसीयू इंचार्ज डॉ. मनी पुनियानी की देखरेख में किया गया। सीएमएस ने बताया कि आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर चालू कर दिया गया है। 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया गया। ऑक्सीजन प्लांट में मनोज शर्मा टेक्नीशियन को तैनात किया गया है। डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में 50 बेड व 11 आईसीयू बेड मौजूद है। सितारगंज में सीएचसी की प्रभारी डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडे ने बताया कि अस्पताल प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट के पर्याप्त बेड, मेडिसिन के साथ ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं। नानकमत्ता सीएचसी में मॉक ड्रिल की गई। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. पलक शिल्पी से अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments