काशीपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तराखंड के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में सरकारी राशन विक्रेताओं की समस्याओं पर मंथन किया गया। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो संगठन कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेगा। बुधवार को रुद्रपुर मार्ग पर स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के जिलाध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष रेवाधर ब्रजवासी, महामंत्री संजय शर्मा, राजेंद्र बांगा, काशीपुर अध्यक्ष विनोद सारस्वत ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। रेवाधर ब्रजवासी ने कहा कि संगठन मजबूत होने से सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। मुफ्त खाद्य वितरण योजना में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नकद भुगतान करने, राज्य खाद्यान्न योजना का लाभांश राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना के बराबर देने, खाद्यान्न के साथ विक्रेताओं के माध्यम से 15 प्रतिशत लाभांश पर तेल, चीनी व नमक वितरण कराने, उत्तराखंड जैसे भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में डोर स्टेप डिलीवरी बंद करने और सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से स्वयं गोदाम से खाद्यान्न उठाने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। वक्ताओं ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार और प्रदेश स्तरीय आंदोलन चलाने का सुझाव दिया। सम्मेलन में ऊधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बागा, पिथौरागढ़ अध्यक्ष संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिद्वार नरेंद्र नगर शर्मा, देवेंद्र चौहान, अशोक वर्मा, संजय अग्रवाल, अजय कालड़ा, देवेंद्र चौहान, राममूर्ति गुप्ता, किशन पाल आदि रहे।
सरकारी राशन विक्रेताओं ने समस्याओं के निस्तारण की मांग की
RELATED ARTICLES