Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजिले की आरटीपीसीआर लैब में बढ़ाई जाएगी सैंपलिग

जिले की आरटीपीसीआर लैब में बढ़ाई जाएगी सैंपलिग

रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। अब जिले की आरटीपीसीआर लैब में कोरोना जांच के लिए पूरी क्षमता के साथ सैंपलिंग की जाएगी। सैंपलों की संख्या अधिक होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी की लैब में भी सैंपल भेजे जाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने के बाद जिले में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग भी कम कर दी गई थी। अब कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग बढ़ा रहा है। गत 24 दिसंबर से स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित आरटीपीसीआर लैब में भी सैंपलिंग बढ़ा दी है लेकिन यहां अभी रोजाना औसतन सिर्फ 80 सैंपलों की जांच हो रही है जबकि लैब की क्षमता रोजाना 500 सैंपलों की जांच की है। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि सैंपलिंग बढ़ाकर यहां रोजाना 500 सैंपलों की जांच होगी। स्वास्थ्य महानिदेशालय के निर्देश पर एसटीएच की आरटीपीसीआर लैब को भी एसोसिएट लैब बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कोरोना सैंपलों की संख्या अधिक होने पर जांच के लिए एसटीएच में भी भेजा जाएगा।
12 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी सैंपलिंग
रुद्रपुर। कोरोना की पहली लहर के बाद से जिले में कोराना जांच के लिए 12,37,000 से अधिक लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। इनमें से 43,143 लोग संक्रमित पाए गए थे जबकि 960 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
10 लाख लोगों को लगनी है बूस्टर डोज, मिली सिर्फ 6,000
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में बारह लाख लोगों के सापेक्ष सिर्फ दो लाख लोगों को ही बूस्टर डोज लग सकी है जबकि शेष दस लाख लोगों के लिए जिले में बुधवार को 6,000 वैक्सीन पहुंचीं हैं। कोरोना संक्रमण के दोबारा प्रभाव के कारण जिले में फिर से स्वास्थ्य विभाग बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील कर रहा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों देहरादून मुख्यालय से 1,10,000 वैक्सीन की मांग की थी लेकिन जिले को सिर्फ 500 वैक्सीन ही मिल सकीं। जिले में बारह लाख लोगों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी है जबकि बूस्टर डोज सिर्फ दो लाख लोगों को ही लगी है। शेष दस लाख लाखों को और बूस्टर डोज लगनी है। एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में छह हजार वैक्सीन पहुंच चुकी हैं जो कि नाकाफी है। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अपील की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments