काशीपुर। गुरुकुल शास्त्रीय संगीत कला केंद्र के बच्चों ने शास्त्रीय संगीत में हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी भाषाओं में सुंदर भजनों और फिल्मी गीतों का गायन किया। जसपुर खुर्द स्थित एक रिजॉर्ट में बुधवार को गुरुकुल शास्त्रीय संगीत कला केंद्र में आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमए राहुल, कला केंद्र के प्रबंधक तरसेम सिंह ने किया। कार्यक्रम में 20 छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय संगीत पर पर्वतीय भजन, पंजाबी, हिंदी भाषाओं में शास्त्रीय संगीत में भजन गायन, फिल्मी शास्त्रीय गीतों का गायन किया। पटेलनगर निवासी अवतार सिंह के नौ वर्षीय पुत्र प्रेमवीर सिंह ने शास्त्रीय संगीत में पंजाबी भजन गया। टीचर कॉलोनी निवासी कुलदीप भारद्वाज के 10 वर्षीय पुत्र तन्मय भारद्वाज ने शास्त्रीय संगीत की धुन पर कुमाऊंनी भाषा में नंदा-सुनंदा तू देणी है जाए, माता मेरी अंबा तू एजा भजन गया। तनय भारद्वाज के पिता कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि तनय छह साल की उम्र से शास्त्रीय गायन कर रहा है। गुरुकुल शास्त्रीय संगीत कला केंद्र के प्रबंधक तरसेम सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देना है। उनके स्कूल के छात्रों ने दो साल पहले उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाया था। कार्यक्रम में अवतार सिंह चीमा, रजनीश मिश्रा, सुनील, शरीफ, महेश, कुलदीप सिंह, राजीव कुमार, संतोष कुमार आदि रहे।
नंदा-सुनंदा तू दैणी है जाय, माता मेरी अंबा तू एजा
RELATED ARTICLES