Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डन्याय दिलाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

न्याय दिलाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बागेश्वर। कपकोट के सोराग गांव के जंगल में मृत मिले श्रमिक के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि उनके पुत्र की हत्या हुई है। कपकोट थाने में केस भी दर्ज कराया है, बावजूद इसके उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। परिजनों ने डीएम को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग की है।
कपकोट के सोराग में मजदूरी करने आए नैणी, बाराकोट, अल्मोड़ा के श्रमिक राजेंद्र प्रसाद का शव जंगल से प्राप्त हुआ था। मृतक के पिता मदन राम का कहना है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वर्तमान में बहू गर्भवती है लेकिन घर में कमाने वाला कोई नहीं है। पुलिस में 16 दिसंबर को केस दर्ज करा दिया था, इसके बाद भी पुलिस दोषियों को पकड़ नहीं सकी है। उन्होंने बहू को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और एक सप्ताह के भीतर न्याय दिलाने की मांग की। कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह परिवार के साथ भूूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। वहां पर सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण, ललित कुमार, मदन राम, ममता आर्या, लछीमा देवी, जगदीश लाल, हेमंत कुमार धन राम आदि मौजूद रहे। इधर, कपकोट के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है। मामले में जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments