Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डउड़कर एक घंटे में दून और गाजियाबाद पहुंचेंगे

उड़कर एक घंटे में दून और गाजियाबाद पहुंचेंगे

पिथौरागढ़। जिले के लोगों को नए साल पर 20 सीटर विमान की सौगात मिलेगी जिसके बाद पिथौरागढ़ के लोग नैनीसैनी एयरपोर्ट से पंतनगर आधे घंटे जबकि देहरादून के जौलीग्रांट और गाजियाबाद के हिंडन महज एक घंटे में पहुंच सकेंगे। 31 जनवरी से विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से वर्ष 2019 में नौ सीटर विमान सेवा शुरू हुई थी। 20 मार्च 2020 को विमान के रनवे पर फिसलने के बाद से सेवा बंद है। सीमांत के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमान सेवा शुरू कराने को लेकर लगातार पहल की थी। नवंबर में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की थी जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताई थी।
प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी से नैनीसैनी एयरपोर्ट से विमान का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट में एटीसी, सुरक्षा, फायरब्रिगेड सहित सभी व्यवस्थाएं पहले से ही मौजूद हैं। प्रशासन ने डीजीसीए की ओर से लगाई गई आपत्तियों का भी निस्तारण कर दिया है। अब नियमित उड़ान के लिए डीजीसीए की ओर से लाइसेंस मिलना है। लाइसेंस मिलने के बाद सीमांत के लोग सड़क से 15 से 17 घंटे में तय होने वाली दूरी महज एक घंटे में पूरी कर सकेंगे। नैनीसैनी एयरपोर्ट में सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। 20 सीटर विमान संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। डीजीसीए की ओर से लाइसेंस मिलना शेष है। – अनुराग आर्य, एयरपोर्ट मैनेजर पिथौरागढ़।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments