Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डछह साल तक शादी का झांसा देकर युवती की इज्जत लूटने वाले...

छह साल तक शादी का झांसा देकर युवती की इज्जत लूटने वाले जवान ने शादी से किया इनकार

नानकमत्ता। एक युवती ने सैन्य कर्मी पर शादी का झांसा देकर छह साल तक शारीरिक संबंध बनाने और शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है। शादी का दबाव बनाने पर जवान के परिजनों ने युवती से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सेना के जवान समेत पांच परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस सौंपी तहरीर में बताया कि वर्ष 2016 में वह लुधियाना (पंजाब) के हॉस्टल में रहती थी। वहां गोला पीपल बरकीडाडी क्षेत्र के सैन्यकर्मी सुखदेव सिंह की बहन बबली उर्फ कुलविंदर कौर भी साथ रहती थी। उसके माध्यम से उसकी पहचान सुखदेव से हुई। 31 जुलाई 2016 को छुट्टी पर आए सुखदेव सिंह ने उसकी कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। तब से सुखदेव लगातार उससे शादी करने का वादा करता रहा। आरोप है कि उसके घर जाने पर सुखदेव की मां गुड्डू कौर, बहन बबली, रजविंदर, भाई राजू ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सहित उसके परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 376, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments