रानीखेत/द्वाराहाट। नववर्ष के अवसर पर रानीखेत और द्वाराहाट के मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ रही। झूूलादेवी, कालिका मंदिर सहित तमाम मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। दूनागिरी मंदिर द्वाराहाट में भी कपाट खुलते ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। नैथना देवी, मानिला देवी मंदिरों में लोगों ने अपने अराध देवों के दर्शन कर नए साल के लिए कई मन्नतें मांगी। बालेश्वर मंदिर समिति गवाड़ की तरफ से चल रहे अखंड रामायण पाठ का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
बागेश्वर में पूजा अर्चना कर किया नए साल का स्वागत
बागेश्वर। जिले के लोगों ने नए साल का स्वागत पूजा अर्चना कर किया। बागनाथ धाम समेत जिले के अन्य मंदिरों में जाकर लोगों ने पूजा अर्चना की। भगवान से नए साल में इच्छित मनोकामनाओं की पूर्ति और सुख, समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। थर्टी फर्स्ट की देर रात तक जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भी जश्न का माहौल रहा। डीजे और तेज म्यूजिक पर लोग जमकर थिरके। घरों में भी लोगों ने लजीज पकवान बनाकर गुजरते साल को अलविदा कहा। कौसानी में विभिन्न प्रांतों से आए और स्थानीय सैलानियों ने ठंडी वादियों में नए साल का स्वागत किया। रात के बाहर बजते ही जिला मुख्यालय आतिशबाजी से गुंजायमान हो गया। कोविड काल में प्रतिबंध के चलते लोग खुलकर जश्न नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार लोगों ने पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ नए साल का स्वागत किया। रविवार की सुबह से ही बागनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया था। पूरे दिन लोग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते रहे। गरुड़ के बैजनाथ धाम, कोट भ्रामरी, कपकोट के शिवालय, कांडा के महाकाली मंदिर समेत ग्रामीण देवस्थानों में भी लोगों ने पूजा अर्चना कर नए साल का स्वागत किया।
चितई में लगा लंबा जाम, पर्यटक और श्रद्धालु रहे परेशान
अल्मोड़ा। साल के पहले दिन अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर चितई के पास लंबा जाम लगा। नव वर्ष मनाने यहां पहुंचे पर्यटक और गोलू देवता के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त जाम से जूझते हुए परेशान रहे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही और जाम खोलने में पुलिस के पसीने छूटे। करीब एक घंटे तक जाम से दिक्कत हुई। नये वर्ष के पहले दिन लोग बढ़ी संख्या में गोलू देवता के दर्शन को चितई पहुंचे। इस दौरान यहां वाहनों का दबाव खासा बढ़ गया, जिससे लंबा जाम लगा रहा। हालात यह रहे कि सड़क के दोनों तरफ वाहनों की एक किमी से भी अधिक लंबी लाइन लगी रही। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह जाम खोला, तब जाकर यात्री व पर्यटक अपने गंतव्य को रवाना हो सके।
पार्किंग की खली कमी
अल्मोड़ा। चितई स्थित गोलू मंदिर पूरे विश्व में आस्था का केंद्र है। यहां हर रोज बढ़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विदेशों से पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन यहां पार्किंग का अभाव होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें सड़क किनारे वाहन खड़े करने पड़ते हैं, जो जाम का मुख्य कारण बनते हैं। रविवार को भी यही स्थिति रही। सड़क किनारे खड़े वाहनों से यहां लंबा जाम लगा रहा। बावजूद इसके पार्किंग निर्माण के प्रयास नहीं हो रहे हैं।
चितई में लगा लंबा जाम, पर्यटक व श्रद्धालु रहे परेशान
RELATED ARTICLES