भीमताल/लालकुआं (नैनीताल)। भीमताल के तल्लीताल पंत पार्क में युवाओं के लिए बनाए गए ओपन जिम का रविवार को विधायक राम सिंह कैड़ा की अध्यक्षता में सीएम पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्चुअल शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों की शारीरिक कसरत के लिए भीमताल में तीन ओपन जिम बनाए गए हैं।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया, ईओ विजय बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, जिला मंत्री नितिन राणा, जिपं सदस्य अनिल चनौतिया, सुनीता पांडे, आशा उप्रेती, कमल जोशी आदि रहे। लालकुआं में भी डेढ़ लाख रुपये की लागत से बनने वाले ओपन जिम का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, ईओ राहुल कुमार सिंह, सभासद हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, दीपक बत्रा, धन सिंह बिष्ट, राजलक्ष्मी पंडित, रंजू देवी, संजय अरोरा, मनोज बर्गली, सोनू भारती, मोनू बिष्ट मौजूद रहे।
युवाओं को मिलेगा ओपन जिम का लाभ
RELATED ARTICLES