Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डहैवान बना लिव इन पार्टनर, प्रेमिका के दो बच्चों को बंधक बनाकर...

हैवान बना लिव इन पार्टनर, प्रेमिका के दो बच्चों को बंधक बनाकर पीटा, मासूमों की अंगुलियां भी काटीं

महिला के घर लिव इन में रह रहे युवक ने महिला की बेटी और बेटे को बंधक बनाकर उनकी अंगुलियां काट दीं। लहूलुहान हालत में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। बताया जा रहा है कि बच्चों से अनबन रहने के कारण वह उनसे नाराज रहता था। आईटीआई थाना पुलिस ने बताया कि इलाके की एक महिला के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है। मूलरूप से ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक उसके घर में किराये पर रहता था। दो साल से दोनों लिव इन में रह रहे थे। महिला के तीन बच्चे हैं। वे युवक के घर में रहने का विरोध करते थे। सोमवार दोपहर युवक ने दो बच्चों के हाथ बांध दिए और पीटने के बाद अंगुलियों को चाकू से लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने दोनों मासूमों को अस्पताल पहुंचाया और इलाज के बाद घर पर छोड़ दिया गया है।
मां घर पर नहीं थी तो बना हैवान
घटना के समय बच्चों की मां काशीपुर में काम करने गई हुई थी। यही वजह रही कि उसने दोनों बच्चों को घर में अकेला पाकर युवक ने हैवानियत दिखाई। लोगों का कहना है कि दोनों बच्चों की अंगुली काटते समय उसका दिल भी नहीं पसीजा। देर रात युवक के खिलाफ पॉक्सो, जेजे एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार पति की मौत के बाद महिला ने राजीव को लिव इन में अपने साथ रख तो लिया, लेकिन दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। दो साल में कई बार युवक और महिला का झगड़ा हो चुका है। झगड़े में बच्चे मां का पक्ष लेते थे, युवक इसी बात को लेकर बच्चों से रंजिश रखता था। कई बार युवक और महिला अलग-अलग रहने लगे थे लेकिन बाद में फिर साथ आ गए। युवक महिला के घर में दो साल तक किराये पर रहा। उसकी शादी नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments