Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डबोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर, वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षार्थी

बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर, वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षार्थी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं ताकि परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन हो सके। साथ ही बीते वर्ष की मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए 56 विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षा भी कर दी है। ऐसे में इस वर्ष 80 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। इसी को देखते हुए बोर्ड की वेबसाइट हाईस्कूल के पांच और इंटरमीडिएट के नौ विषयों के सैंपल पेपर अपलोड किए गए हैं।
छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें किन प्रश्नों के कितने नंबर हैं, इसकी जानकारी दी गई है। इसके अलावा 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं को देख की भी तैयारी कर सकता है और परीक्षा में बेहतर नंबर ला सकता है।
इन विषय के सैंपल पेपर हुए जारी
हाईस्कूल : हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कला।
इंटर मीडिएट : अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र भूगोल, समाज शास्त्र, संस्कृत।
इस वर्ष 259340 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नए केंद्र बनाए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments