Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रियंका, पवन, लता और नीरज सबसे तेज दौड़े

प्रियंका, पवन, लता और नीरज सबसे तेज दौड़े

रानीखेत (अल्मोड़ा)। नेहरू युवा कल्याण अल्मोड़ा की ओर से श्रद्धानंद मैदान ताड़ीखेत में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 3000 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में पवन रावत, महेंद्र करायत, वीरेंद्र बिष्ट, बालिका वर्ग में प्रियंका पांडे, ईशा अधिकारी, दीपिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में लता रौतेला, निहारिका पांडे, दुर्गा फर्त्याल, बालक वर्ग में नीरज बिष्ट, योगेश बिष्ट, भास्कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सहायक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह नेगी ने कहा कि खेल में भी बच्चे अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यशोदा कांडपाल ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह नेगी, जिला युवा अधिकारी दिवाकर भारती, यशोदा कांडपाल, ब्लॉक समन्वयक नेहरू युवा केंद्र धर्मेंद्र पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश राम, ब्लॉक कमांडर कैलाश प्रकाश, बाल किशन, भगत सिंह, हिमांशु, मनोज आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments