Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजो बोले सो निहाल से गूंजा गदरपुर

जो बोले सो निहाल से गूंजा गदरपुर

गदरपुर। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। नगर कीर्तन में पहली बार शामिल हुई करतारपुर कॉरिडोर और डेरा बाबा नानक की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने ग्राम रोशनपुर स्थित गुरुद्वारे से भव्य नगर कीर्तन निकाला। नगर कीर्तन में सबसे आगे रंजीत अखाड़ा रुद्रपुर से आए गतका पार्टी के कलाकारों ने अपने रण कौशल से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीजे और बैंड की धुन के बीच सड़क पर झाड़ू से सफाई करते हुए पुरुष व महिला संगत ‘वाहेगुरु जी का खालसा’ ‘वाहेगुरु जी की फतेह’ तथा ‘जो बोले सो निहाल’ का जयघोष लगाते चल रहे थे। नगर कीर्तन में पंच प्यारों के बाद फूलों से सुसज्जित पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पालकी साहिब के दर्शन किए। नगर कीर्तन में श्री हेमकुंड साहिब की झांकी, डेरा बाबा दीप सिंह पसियापुर की झांकी भी शामिल रही। नगर कीर्तन का खेमपुर, सेठ वाला, बिशनपुर, बलराम नगर, तेजा फ़ौजा मोड़, गूलरभोज रोड़ एवं मुख्य बाजार में स्वागत किया गया।
सेवादारों ने पानी, हलुवा, बिस्कुट, फल एवं चने के प्रसाद का वितरण किया। नगर कीर्तन में पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट एवं विधायक अरविंद पांडेय ने भी शिरकत की और सिख समाज को प्रकाश पर्व की बधाई दी। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान नरेंद्र सिंह ग्रोवर, हरि सिंह चुघ, राजेंद्र पाल सिंह, इंद्रपाल सिंह संधू, विक्रम सिंह गोराया, हरभजन सिंह सैनी, सलविंदर सिंह कलसी, विक्रम सिंह गोराया, सतीश मुंजाल, विजय भुड्डी, राकेश भुसरी, प्रीत ग्रोवर, अशोक भांबरी, प्रकाश कौर, भूपेंद्र कौर, परमजीत कौर, सिमरन कौर, सुनीता कौर, कंवल जीत कौर आदि हजारों की संख्या में संगत मौजूद थी।
बाइक सवारों ने दिखाए स्टंट
गदरपुर। नगर कीर्तन के दौरान आसपास के क्षेत्रों से आए बाइक सवार युवकों ने स्टंट बाजी की। बिना साइलेंसर लगी बाइकों से पटाखों की तेज आवाज से कई बार राहगीरों और श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के अनुरोध पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए कई बाइकों को कब्जे में लिया और नगर कीर्तन के समाप्त होने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
ट्रैक्टर पलटा, बड़ी दुर्घटना होने से टली
गदरपुर। नगर कीर्तन के शुभारंभ से पहले बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। ग्राम रोशनपुर में नगर कीर्तन में झांकी में शामिल ट्रैक्टर का चालक अचानक स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा जिसके परिणाम स्वरूप ट्रैक्टर रोड के किनारे पलट गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पलटने के दौरान कोई चपेट में नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
भारी पुलिस फोर्स की रही तैनाती
गदरपुर। नगर कीर्तन के दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी एवं थानाध्यक्ष राजेश पांडेय भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। रोशनपुर से गुरुद्वारा परिसर के मध्य विभिन्न तिराहा और चौराहों पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। नवनिर्मित बाईपास मार्ग पर नगर कीर्तन के पहुंचने पर यातायात को परिवर्तित कर नगर के मध्य से होकर बहाल रखा गया। जब नगर कीर्तन ने नगर की सीमा में प्रवेश किया तब बाईपास पर यातायात बहाल कर दिया गया।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया
केलाखेड़ा। गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर से नगर में रोजाना सुबह प्रभात फेरियां निकाली जा रही थीं। मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में धार्मिक दीवान सजाए गए। इस दौरान सहज पाठ के भोग के उपरांत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई कुलदीप सिंह, एसजीपीसी अमृतसर के उत्तराखंड प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह समेत अन्य रागी जत्थों ने गुरु महिमा का बखान किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रोजाना प्रभात फेरी में हाजिरी भरने वाली सीनियर सिटीजन हरबंस कौर, संतोष रानी, गुरमीत कौर, कमलेश कौर, गुरुद्वारा साहिब में लंगर बनाने की सेवा करने वाले सेवादारों और साहिब जादों, माता गुजर कौर के शहीदी दिवस पर शबद कीर्तन, कविता पाठ करने वाले बच्चों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। वहां गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, बलवीर सिंह, गगनदीप सिंह, अनिल कालरा, देवेंद्र सिंह, मनमीत सिंह, अजीत सिंह, दिलबाग सिंह, गुरमीत सिंह, सरदूल सिंह, दिलबर पाल सिंह आदि थे।
इधर केलाखेड़ा के गांव फतेहपुर में स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति परिसर में साहिबजादो की याद में विगत सात दिनों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का साप्ताहिक पाठ रखा गया। इस दौरान शिवपुरी गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अंग्रेज सिंह ने गुरवाणी का गुणगान किया। एसजीपीसी अमृतसर के उत्तराखंड प्रचारक कथावाचक भाई हरजिंदर सिंह ने चार साहिबजादों की शहादत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर फतेह सिंह राणा, तनविंदर सिंह चीमा, राजीव नेहरा, मान सिंह चीमा, मंजीत कौर, हरगोबिंद सिंह, हरलीन कौर, कर्नल धनराज सिंह, गुरदातार सिंह, बलजिंदर सिंह, संजय पाठक, हरिओम पांडे, समीर पाठक, सुरेंद्र सिंह, शिम्मी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments