Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डएडवांस बुकिंग पर मिलेगा प्लाट, खुद बनानी होगी दुकान

एडवांस बुकिंग पर मिलेगा प्लाट, खुद बनानी होगी दुकान

रुद्रपुर। प्रस्तावित ट्रांसपोर्टनगर बनाने की कवायद तेज हो रही है। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 46 एकड़ पर बनने वाले ट्रांसपोर्टनगर की डीपीआर और डिजाइन तैयार कर लिया है। 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्टनगर के लिए प्राधिकरण सरकार से बजट नहीं मांगेगा। प्लाटों की एडवांस बुकिंग होगी। स्लैब में मिलने वाले रुपयों से ही डीडीए बजट का इंतजाम करेगा। व्यापारियों को खुद ही दुकानों के निर्माण कराने होंगे। औद्योगिक शहर में लंबे समय से ट्रांसपोर्टनगर की मांग की जा रही है और कई बार यह मामला विधानसभा में उठ चुका है। दो साल पहले जिला प्रशासन ने फाजलपुर महरौला में ट्रांसपोर्टनगर के लिए 46 एकड़ जमीन चिह्नित की थी लेकिन शिक्षा विभाग की जमीन की एनओसी सहित इसे जिला विकास प्राधिकरण के नाम होने में ही दो साल का वक्त लग गया था।
ट्रांसपोर्टनगर में प्रस्तावित कार्य
स्पेयर पार्ट्स और मैकेनिकों की दुकानों के अलावा पेट्रोल पंप, क्लीनिक, एटीएम, होटल भी बनेंगे।
प्राधिकरण ट्रांसपोर्टनगर में सड़क, ड्रेनेज, सीवर सिस्टम के साथ ही अन्य विकास कार्य कराएगा।
बिजली, पानी और इंटरनेट केबल भी बिछाई जाएगी।
व्यवसायिक वाहनों के लिए टर्मिनल बनेगा
ट्रांसपोर्टर कंपनियों के लिए दफ्तर बनेगा
सुविधा
दुकानदारों को प्लॉट के लिए एडवांस बुकिंग करानी होगी और उनको स्लैब में भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी।
जाम से निजात, मिलेगा रोजगार
रुद्रपुर। शहर में कई जगहों पर छोटे बड़े मैकेनिक दुकान और फड़ लगाकर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की मरम्मत का कार्य करते हैं। मरम्मत के लिए खड़े होने वाले वाहनों से जाम लगता है। इसके अलावा व्यवसायिक वाहन सड़कों के किनारे रहते हैं। ट्रांसपोर्टनगर बनने के बाद वहां छोटे बड़े मैकेनिक शिफ्ट किए जाएंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्टर में होने वाली व्यवसायिक गतिविधियों से कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए चिह्नित 46 एकड़ जमीन प्राधिकरण के नाम हो चुकी है। डीपीआर, डिजाइन बनकर तैयार है और अब इसी महीने स्टेक होल्डर, कारोबारी, ट्रांसपोर्टरों की बैठक बुलाई जाएगी। डिजाइन को लेकर उनके सुझाव लिए जाएंगे और डिजाइन में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। प्लाटों की एडवांस बुकिंग होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। – हरीश कांडपाल, उपाध्यक्ष डीडीए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments