बागेश्वर। कासनीधार से खुल्दौड़ी तक बन रही सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने केवल खड़िया ढुलान के लिए सड़क का निर्माण करने का आरोप लगाया। पुलिस से मौके पर खड़ी जेसीबी शीघ्र हटवाने की मांग की। ग्रामीणों ने ठेकेदार की ओर से झूठे आरोप में फंसाने की भी आशंका जताई। भाटनीकोट के ग्रामीणों का कहना है कि खुल्दौड़ी के लिए पहले से ही सड़क बनी है। अब नई सड़क का निर्माण केवल खड़िया ढुलान के लिए किया जा रहा है। कहा कि सड़क कटान के दौरान कई पेड़ कटेंगे और पेयजल स्रोतों को भी नुकसान होगा। कहा कि लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क का विरोध कर रहे हैं।
जनता दरबार में सोमवार को भी सड़क कटान के विरोध में ज्ञापन दिया गया। इसके बावजूद जेसीबी को वहां से हटाया नहीं गया है। ग्रामीणों ने कहा कि विरोध करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के लिए खतरा भी बना है। ग्रामीणों ने मौके पर खड़ी जेसीबी को शीघ्र हटवाने और खड़िया ढुलान के लिए बन रही सड़क का काम बंद करवाने की मांग की है। कोतवाल केएस नेगी ने कहा कि ग्रामीण सड़क कटान के लिए खड़ी जेसीबी को हटाने की मांग कर रहे थे। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीता देवी, जानकी देवी, लीला देवी, मीना देवी, भावना देवी, मंजू देवी, भारती देवी आदि रहे।
भाटनीकोट के ग्रामीणों ने किया कोतवाली में प्रदर्शन
RELATED ARTICLES