बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला अस्पताल मार्ग पर नाली पाटने और यातायात में बाधक बन रहे बिजली के पोल हटाने के लिए कहा। उन्होंने सड़क संबंधी अधिकारियों को सभी सड़कों का जल्द सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए। सड़कों पर सुरक्षा ऑडिट में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम पाल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के लिए कहा। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका समेत सभी कार्यदायी संस्थाओं से अतिक्रमण और सड़क किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को चिह्नित कर हटाने, नगर की पुलों पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर हादसे रोकने के लिए पैरापिट, क्रश बैरियर, स्पीड ब्रेकर आदि उचित प्रबंध करने के लिए कहा। बैठक में एसपी हिमांशु वर्मा, सीडीओ संजय सिंह, एसडीएम हर गिरी, राजकुमार पांडेय, मोनिका, सीओ अंकित कंडारी, ईई राजकुमार, विजय कृष्ण, एआरटीओ केसी पलड़िया आदि मौजूद रहे।
यातायात बाधित कर रहे पोल एक सप्ताह में हटाने के निर्देश
RELATED ARTICLES